Sarita is a popular Hindi magazine, embedded with the ideology of fighting against religious obscurantism and political authoritarianism. Each issue carries a mix of articles on politics, social affairs, business and economy, culture and the other finer nuances of life.
दिल्ली प्रैस समूह की अग्रणी पत्रिका सरिता पिछले 6 दशकों से अपने पाठकों की प्रिय पत्रिका बनी हुई है. शुरू से ही सरिता ने समाज में फैले अंधविश्वास, रूढ़ियों व पाखंड को दूर करने का बीड़ा उठा रखा है और यह अपने इस प्रयास में बहुत हद तक सफल भी हुई है. अगले ही पल जब खबरें बासी हो जाती हैं, सरिता अपने तर्कपूर्ण लेखों, आकर्षक फीचरों व हृदयस्पर्शी कहानियों के द्वारा पाठकों को हर पल नई ताजगी, नई स्फूर्ति व जोश का एहसास कराती रहती है.